उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने बहगुल नदी पर बने कच्चे बांध का किया निरीक्षण, स्थायी बांध के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश

 

बरेली, 22 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी के ग्राम खमरिया के निकट बहगुल नदी पर बने कच्चे बांध का निरीक्षण किया।

निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने पक्का डैम बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को दिये, जिससे वहां स्थित ग्रामो को बाढ़ आदि से बचाया जा सके और ग्रामीणों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो सके।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिये गए कि कावड़ यात्रा के क्षतिग्रस्त मार्गों को अतिशीघ्र दुरुस्त कराया जाए।

उपजिलाधिकारी बहेड़ी व खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी को खमरिया ग्राम के किनारे बहगुल नदी के किनारे पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये गए, जिससे पेड़ों के मध्यम से मिट्टी के कटान को रोका जा सके।

ग्राम खमरिया में स्थित गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी को गौवंश हेतु अतिरिक्त पशुशेड बनवाने के निर्देश प्रदान किये

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार बहेड़ी दुष्यंत प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0, खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper