Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने विकास खंड क्यारा की ग्राम पंचायत उमरसिया में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर शीतकालीन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बरेली, 08 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकास खण्ड क्यारा के ग्राम पंचायत उमरसिया में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर शीतकालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त शीतकालीन व्यवस्थाएं ना होने एवं गंदगी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा आश्रय स्थल पर साफ-सफाई एवं समस्त शीतकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई, गायों को ठंड से बचाव हेतु इंतजाम तथा पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को साफ-सफाई बेहतर करने और गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु प्लास्टिक के अलावा जूट के बोरे आदि का उपयोग करके पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी क्यारा, पशु चिकित्सा अधिकारी, गौशाला के कर्मचारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट