Top Newsखेल

गौतम गंभीर के 16 इम्तिहान, फेल हुए तो खेल खत्म! BCCI का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. उन्होंने श्रीलंका दौरे से अपने अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरे पर भारतीय टीम को टी20 सीरीज में जीत मिली थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गौतम गंभीर के लिए आने वाली सीरीज काफी अहम रहने वाली है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया का लगभग 1 साल का शेड्यूल तय हो गया है. इस दौरान टीम इंडिया को कुल 16 टेस्ट मैच खेलने हैं.

टीम इंडिया इस समय लंबे ब्रेक पर है, लेकिन इसके बाद उसे एक से बढ़कर एक इम्तिहान का सामना करना पना है. टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी, जो टेस्ट सीरीज होगी और भारत में ही खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच होंगे. सीरीज का पहला मैच 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में होगा.

बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट पुणे में 24 से 28 अक्टूबर तक होगा. वहीं, तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा.

गौतम गंभीर का सबसे बड़ा इम्तिहान इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. इसमें एक डे नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी जो अगले साल की शुरुआत तक खेली जाएगी. इस दौरान टीम इंडिया पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी के मैदानों में खेलने उतरेगी.

टीम इंडिया अगले साल अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के घर में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा. इस दौरान टीम इंडिया बर्मिंघम, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में भी खेलने उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंची है तो इस सीरीज से पहले ये फाइनल मैच भी होगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper