Top Newsउत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने विकास खंड मझगवां के ग्राम भोजपुर मढ़ी में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर शीतकालीन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

बरेली, 09 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल प्रातः विकास खण्ड मझगवां के ग्राम भोजपुर मढ़ी में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पाया कि गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त शीतकालीन व्यवस्थाएं ना होने, अत्यधिक गंदगी पाए जाने, हरा चारा ना उपलब्ध होने एवं रजिस्टर में अंकित व मौके पर उपलब्ध पशुओं की संख्या में भिन्नता होने आदि पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं अन्य उत्तरदायी अधिकारियों व कर्मचारियों की विधिवत जाँच पीडी डीआरडीए एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से करवाकर दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय आश्रय स्थल पर हरे चारे की उपलब्धता, साफ-सफाई व पर्याप्त शीतकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई, गायों को ठंड से बचाव हेतु इंतजाम तथा पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को साफ-सफाई बेहतर करने और गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु प्लास्टिक के अलावा जूट के बोरे आदि का उपयोग करके पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, खंड विकास अधिकारी मझगवां, ग्राम प्रधान, गौशाला के कर्मचारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------