जिलाधिकारी ने धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना जलाभिषेक कर प्रसाद किया ग्रहण
बरेली, 27 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना जलाभिषेक कर प्रसाद ग्रहण किया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर काँवड़ियों के लिये कि गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी द्वारा मंदिर में कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं व शिव भक्तों को प्रसाद स्वरूप पौधों को वितरित किया गया।
उक्त के उपरांत जिलाधिकरी ने कावड़ियों हेतु बनाये गए विश्राम घर जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और भमौरा एवं रामगंगा में आयोजित भंडारो में कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया और पुष्प माला पहनायी तथा कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा कर उन्हे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बरेली बदायूं मार्ग की सीमा तक जाकर कछला से जल लाने वाले कावड़ियों हेतु की गयी तैयारियों का भी मुआयना किया जहाँ जनपद बदायूं के मा0 विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी का पटका पहनाकर स्वागत किया और साथ में शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ियों का जत्था पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ कछला व हरिद्वार से जल लाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं।
कावड़ियों हेतु श्रावण मास के प्रत्येक रविवार तथा सोमवार को जनपद प्रशासन की ओर से भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है, जहां शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं तथा विश्राम भी कर सकते है, कावड़ियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल कैम्प भी लगाए गये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली जनपद को नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है और जनपद में जितने भी नाथ मन्दिर हैं वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गयी है, इस बार महिलाओं की संख्या कांवड़ियों में अधिक होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा हर मन्दिरों में अलग से महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है तथा ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट