उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने नवाबगंज स्थित मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय का किया भ्रमण।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लेखपालों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली, 05 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ नवाबगंज स्थित मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लेखपालों को संबोधित करते हुये कहा कि यहां जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे भली प्रकार सीख लें यह आपके आजीवन काम आयेगा, आपको यहां राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्य प्रणाली को सीखने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से उनकी समस्याओं आदि के बारे में भी जानकारी ली गयी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट