उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जनपद बदायूं की सीमा तक कांवड़ यात्रा के मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


बरेली, 28 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ जनपद बदायूं की सीमा तक कांवड़ यात्रा के मार्गों का भ्रमण किया।

जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कांवड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कॉंवड यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) के अंतर्गत थाना भमोरा में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अवैध कब्जे सम्बन्धी शिकायतों पर लेखपालों को पैमाइश कर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये।

थाना दिवस में आने वाले भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों में ऐसे मामले जो निर्विवादित हैं उनका निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कराकर कराने तथा विवादित मामलों में 116 कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

सम्बंधित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गये की कावड़ यात्रा के दौरान विशेष सर्तकता बरती जाये, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------