नवरात्रि पर बदली दिहाड़ी मजदूर की किस्मत, मां दुर्गा के दर्शन करते ही बन गया लखपति
पन्ना: जरा सोचिए आप सड़क (Road) पर चल रहे हों, तभी अचानक आपको एक ऐसी चीज वहां पड़ी मिल जाए जो आपको लखपति (Millionaire) बना दे? ये बात एक ख्वाब सी लगती है. मगर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में एक दिहाड़ी मजदूर (Daily Wage Laborer) के साथ सच में ही ऐसा हुआ, जिससे वो चंद मिनटों में लखपति बन गया. वो नवरात्रि पर मां दुर्गा के मंदिर गया. वहां पूजा पाठ कर वापस लौट रहा था तो सड़क पर उसे चमचमाती एक चीज दिखी.
मजदूर ने उसे उठाया. वो एक बेशकीमती हीरा था. तुरंत वो उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा. यहां जब हीरे की कीमत उसे पता चली तो वो खुशी से झूम उठा. दरअसल, यह हीरा 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा है. इसकी कीमत 15 लाख रुपयों से भी ज्यादा है. मजदूर का कहना है- ये सब माता रानी का चमत्कार है.

खेरा माता के दर्शन कर लौटते वक्त चमकी किस्मत मामला राहुनिया गुजार गांव का है. यहां रहने वाला मजदूर गोविंद सिंह आदिवासी रोजाना की तरह सुबह दुर्गा मंदिर (खेरा माता) के दर्शन कर लौट रहा था. तभी उसकी नजर सड़क किनारे पड़े एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी. उसने पत्थर को उठाया और घर ले आया.
घरवालों ने पत्थर देखा तो बोले- ये तो हीरा लग रहा है. इसके बाद गोविंद तुरंत परिवार के लोगों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरा पारखी को चमचमाता पत्थर दिया. हीरा पारखी ने जांच की तो वह जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा निकाला. हीरा पारखी ने गोविंद को बताया कि ये हीरा करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा का है.
