GST में कटौती का बड़ा असर, शोरूम में टूट पड़ी ग्राहकों की भीड़, मारुति-हुंडई ने बना दिया नया रिकॉर्ड
सोमवार, 22 सितंबर से नई जीएसटी की दरें लागू होने के साथ ही अलग-अलग कार कंपनियों के शोरूम में गाड़ी खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ टूट पड़ी। सरकार ने छोटी गाड़ियों पर जीएसटी को घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया है। नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ-साथ नवरात्रि के पहले दिन जमकर गाड़ियों की खरीदारी हुई। आज की खरीदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी और हुंडई ने पिछले कई सालों में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि सोमवार शाम तक उसकी खुदरा बिक्री 25,000 यूनिट्स को पार कर गई थी और दिन के अंत तक उनकी बिक्री 30,000 के पार पहुंच जाएगी।
मारुति सुजुकी के कुछ मॉडल के स्टॉक खत्म होने की संभावना
मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि कंपनी के डीलरशिप पर लगभग 80,000 ग्राहकों ने पूछताछ की। छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जबकि कुछ मॉडल का स्टॉक खत्म होने की संभावना है। मारुति के अलावा, हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि सोमवार को हुंडई ने 11,000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले 5 सालों में कंपनी का सबसे अच्छा बिक्री आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ और जीएसटी की दरों में कटौती से बाजार में सकारात्मक ऊर्जा आई है।


1.2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं छोटी गाड़ियां
छोटी कारों पर जीएसटी की दरें घटाने से पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी इंजन वाली 1200 सीसी तक की कारों की कीमतों में 40,000 रुपये से 1.2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं। ऑटोमोबाइल डिस्ट्रिब्यूटर के राष्ट्रीय संगठन फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले तीन-चार हफ्तों से ग्राहकों की पूछताछ में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में जबरदस्त ट्रेंड देखा गया। विग्नेश्वर ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा कि कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद अब कहीं हाई रेंज की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।
cars24 की डिलीवरी में 400% की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
जीएसटी में कटौती पर विग्वेश्वर ने कहा कि ये सुधार सिर्फ इस त्योहारी मौसम के लिए नहीं, बल्कि आने वाले कई सालों तक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए लाभकारी साबित होगा। फाडा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम बहुत आभारी हैं कि सरकार ने छोटी गाड़ियों पर जीएसटी की दरों को कम कर दिया है। हम भी बाकी इंडस्ट्री की तरह, जीएसटी दरों को कम करने का अनुरोध करते रहे हैं और आखिरकार ऐसा हो गया है।’’ पुरानी गाड़ियों के बिजनेस से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म cars24 ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन दोपहर तक उसकी कार डिलिवरी में 400 प्रतिशत की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर रीजन में सबसे ज्यादा पुरानी गाड़ियों की बिक्री हुई। जिसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा।
