Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 28 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि महादेव पुल से कोहाड़ापीर के दोनों तरफ ई-रिक्शा की वजह से जाम की समस्या होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को उचित कार्यवाही करते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिये।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना में कुछ समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त योजना में आ रही समस्या को अति शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि गलत मीटर बिल की शिकायतें अधिक आ रही हैं, जिस पर विद्युत विभाग को अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 अकमल खान, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, व्यापारीगण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट