उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सतसुईया, उत्तराखण्ड के किसानों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हेतु प्रयासरत हैं। उत्तराखण्ड में पड़ रही भूमि को उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी किच्छा को पुनः अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा व्यक्तिगत रूचि लेकर किसानों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करायें।

उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है। किसी भी विभाग का कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर लम्बित नहीं है। जिस पर निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित विभाग समय सीमा में प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े तथा कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर अस्वीकृत एवं लम्बित न रहे।

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी प्रकरण में अपर नगर आयुक्त नगर निगम ने अवगत कराया कि सड़क संख्या 3,5,8,9 एवं 10 के समानान्तर आरसीसी नाले के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस, उ0प्र0 जल निगम द्वारा प्रस्तुत आगणन धनराशि रूपये 1004.39 लाख को स्वीकृति हेतु यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर दिनांक 17-10-24 को प्रेषित किया गया है। स्वीकृति उपरान्त कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त सड़क संख्या 5, 9, 10 एवं 24 के अनुरक्षण/उच्चीकरण हेतु धनराशि रूपये 847.60 लाख का आगणन यूपीसीडा मुख्यालय प्रेषित किया गया है। स्वीकृति उपरान्त इन सड़कों का भी निर्माण कार्य निविदा कराते हुए कराया जाना प्रस्तावित है। रोड नंबर 13 का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, रोड नंबर 27 की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर मै0 कैलाश कन्सट्रक्शन, कंपनी के पक्ष में दिनांक 12-11-24 को अनुबन्ध जारी कर दिया है एवं सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराये जाने के पश्चात् आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्थल पर कार्य प्रारम्भ कराया जाना प्रस्तावित है। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि रोड नंबर 13 का कार्य कराया गया है किन्तु उसकी मिट्टी सड़क के दोनों तरफ पड़ी है। जिस पर निर्देश दिये गये कि अधिशासी अभियंता नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित क्षेत्र के उद्यमी की समिति बनाकर डीपीआर के अनुसार कार्य की जॉच करायी जाये।

बैठक में जनपद बरेली के ग्राम पीपलसाना चौधरी में स्थित औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा का पानी निकास की समस्या के समाधान के संबंध में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम द्वारा रू0 29.55 लाख का प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराया गया था, जिसको मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया गया है। अगले माह तक स्वीकृति प्राप्त होने की सम्भावना है, जिस पर निर्देश दिये गये कि व्यक्तिगत परस्यू करते हुए मुख्यालय स्तर से स्वीकृति प्राप्त करें। रिछा रोड पर पीएनसी द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाने के संबंध में प्रतिनिधि पीएनसी द्वारा समिति के समक्ष लगायी लाईटों का विवरण समिति के समक्ष उपलब्ध कराया।

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा रोड नंबर 01 के सामने नाली व रोड संबंधी समस्या के संबंध में अवगत कराया। अपर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में रोड नंबर 1 पर नाली व सड़क बनाये जाते हेतु आगणन तैयार कर दिया गया है दिनांक 14-11-24 द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त पत्रावली निविदा प्रक्रिया में है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर अति शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाये।

ईमास्क में विद्युत कनेक्शन कराने संबंधी प्रकरण में प्रभारी प्रकाश नगर निगम ने अवगत कराया है कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में 13 नग हाईमास्क ऊर्जीकृत हैं जो यूपीसीडा द्वारा लगायी गयी हैं, प्रकाश विभाग को हस्तगत नहीं है। उक्त 13 हाईमा लाईटों के बिल के भुगतान से संबंधित अग्रिम कार्यवाही यूपीसीडा द्वारा ही की जानी है। उद्यमियों द्वारा शीघ्र लाईट कनेक्शन जोड़े जाने हेतु अनुरोध कि गया, जिस पर निर्देश दिये गये कि अधि0अभि0, विद्युत वितरण शीघ्र कनेक्शन जुड़वायें एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा दो दिन के अन्दर नगर निगम को हैण्डओवर करें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता नगर निगम पीडब्ल्यूडी, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, उद्यमी संघों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------