उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 20 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा कराये गये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने लर्निंग लैब बनाने थे किन्तु अभी तक कोई भी कार्य आरम्भ नहीं हुआ है, एक सप्ताह में कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बर्तन अपूर्ण है उनकी सूची प्राप्त करते हुये बर्तनों को अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्दश दिये कि सैम व मैम बच्चों का वजन नियमानुसार लिया जाये तथा पोषाहार भी समय से वितरण किया जाये। उन्होंने सैम व मैम बच्चों का डेटा सही फीडिंग करने के भी निर्देश दिये। विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद, भोजीपुरा, भुता, फरीदपुर बच्चों के वजन तथा पोषाहार वितरण आदि की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त विकास खण्डों के सीडीपीओ को चेतावनी जारी किया जाये, यदि अगली बार कार्यों में सुधार नहीं होता है तो आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिये कि दस्तक अभियान चल रहा है, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा के साथ आवश्य जायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सचिव द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रगति दिखवाई जाये। उन्होंने विकास खण्ड फरीदपुर, बहेड़ी, दमखोदा, मझगवां के सीडीपीओ के कार्य में प्रगति लाने के भी निर्देश दिये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------