उत्तर प्रदेश

उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 16 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कुल 193 प्रकरणों को जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त कुल 21 प्रकरणों को अनुमोदन दिया गया, शेष 172 प्रकरणों में से 111 प्रकरण रिजेक्ट किये गये। वर्तमान में 61 प्रकरण लम्बित हैं, उन्हें आगामी समीक्षा बैठक में आख्या सहित प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मानस पारिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 त्रिभुवन, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक वी0के0 अरोड़ा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, नोडल चिकित्साधिकारी (महिला सम्मान कोष) डॉ0 सीमा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------