उत्तर प्रदेश

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न।प्रस्तावित ‘‘नाथ धाम   एमएसएमई‘‘ योजना के क्रियान्वयन हेतु ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण

 बरेली, 15 अक्टूबर। मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में कल आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक  सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित बीडीए के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि झुमका चौराहे से आगे निकलने वाले बाईपास के किनारे रहपुरा जागीर एवं रसूला चौधरी के लगभग 113 हेक्टेयर भूमि पर डिजीटल सर्वे कराते हुए ‘‘नाथधाम एमएसएमई‘‘ योजना प्रस्तावित की गयी थी, परन्तु रसूला चैधरी का मूल्य अधिक होने के कारण ग्राम रसूलापुर को छोड़ते हुए वर्तमान में योजना ग्राम रहपुरा जागीर की भूमि पर प्रस्तावित की जा रही है, जिसका ड्रोन सर्वे लखनऊ की एजेन्सी से कराया जा चुका है तथा एक सम्भावित ले-आउट ट्रान्सपोर्ट नगर (131), वेयर हाउस(92), लाजिस्टिक पार्क(101) एवं औद्योगिक (93) भूखण्डों के डिमान्ड सर्वे हेतु तैयार कर समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित की जा चुकी है,    दिनांक 02.10.2024 को उद्यमियों के साथ भी उक्त योजना का प्रजेन्टेशन किया जा चुका है, जिसमें अभी तक 200 व्यक्तियों द्वारा रूचि दिखाते हुए लाॅगिन आई0डी0 जनरेट की गयी है तथा लगभग 125 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया गया है। दि.09.10.2024 को उक्त कार्य का ले-आउट व डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु विभिन्न एजेन्सियों द्वारा प्रजेन्टेशन किया गया है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित योजना में काॅमन फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था, काॅमन एस0टी0पी0 प्लांट की सुविधा प्रदान किये जाने का सुझाव दिये गये। मंडलायुक्त द्वारा बैठक में  निर्देश प्रदान किया गया कि संयुक्त आयुक्त उद्योग उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों को विचार किये करने हेतु बरेली विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करायें।
औद्योगिक इकाईयों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में एनएचआई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दो ट्रक ले बाई के निर्माण हेतु राजस्व टीम, बरेली के साथ संयुक्त निरीक्षण कर, पहली स्थान(कि0मी0 234.00) बायीं ओर व दूसरा स्थान (किमी0 238.600) दायीं ओर (मुरादाबाद से बरेली की ओर) चिन्हित कर दिया गया है, इसी क्रम में रिहायतीग्राही द्वारा डिटेल डिजाइन ड्राइंग तैयार की जा चुकी है, निर्माण कार्य हेतु वेंडर का चयन हो गया है। आगामी 7 से 10 दिन के भीतर कार्य प्रारम्भ कर हो जायेगा।
  इण्डस्ट्रीयल कलस्टर्स की अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बरेली के एन0एच0-30 से बहादुरपुर सम्पर्क मार्ग में चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू.354.63 लाख का आगंणन, रिछा इण्डस्ट्रियल एरिया में विभिन्न मार्गो का निर्माण, नाला एवं इन्टरलाॅकिंग पेवर टाइल्स आदि कार्यो हेतुु रू. 1538.43 लाख का आगंणन, सीबीगंज कस्बा व विद्योलिया(आईटीआर कम्पनी) तक स्थित निर्माणाधीन आई0टी0पार्क, सीबीगंज लोहिया विहार के सामने प्रस्तावित खिलौना पार्क, विमको फैक्ट्री की प्रस्तावित नई इण्डस्ट्री व कई अन्य उद्योग जो इस क्षेत्र में लगने वाले है, के लिये परसाखेड़ा बिजलीघर से आई0टी0आर0 कम्पनी तक अण्डरग्राउण्ड केबल बिछाने के कार्य हेतु रू. 252.27413 लाख का आगंणन, विद्युत उपकेन्द्र रिछा से पोषित औद्योगिक पोषक-1 एवं औद्योगिक पोषक-2 की विद्युत लाइन को अण्डर ग्राउण्ड कराने हेतु रू.510.71699 लाख का आगंणन, विद्युत उपकेन्द्र रिछा द्वितीय में क्षमता 2×2=10 एम0वी0ए0 का नया विद्युत उपकेन्द्र निर्माण हेतु धनराशि   रू.800.08359 लाख का आगंणन संबंधित विभागों से तैयार करा कर स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, अवस्थापना विकास विभाग, उ0प्र0, शासन को प्रेषित किये गये है। इसके अतिरिक्त जनपद बरेली के विकास खण्ड फरीदपुर के औद्योगिक क्षेत्र में सथरापुर कचरा प्रोसेसिंग प्लान्ट मार्ग से करनपुर इलाका जेड होते हुए एन0एच0-24 से सथरापुर होते हुए एफ0सी0आई गोदाम तक सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण कार्य हेतु लम्बाई 1.200 कि0मी0 लागत रू0 88.02 लाख का आगंणन विभागीय बजट से स्वीकृत कराने हेतु मण्डलायुक्त के स्तर से प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0शासन को प्रेषित कराया गया है।
औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा के इण्डस्ट्रियल फीडर से बिजली की आपूर्ति इण्डस्ट्रियल एरिया से बाहर दिये जाने के संबंध में मुख्य अभियन्ता विद्युत ,बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा से बाहर स्थापित इकाईयों को 11 के0वी0 भोजीपुरा से हटाकर 11 के0वी0 अभयपुर इण्डस्ट्रीयल फीडर से जोड़ा जा चुका है, वर्तमान में औद्योगिक आस्थान से बाहरी इकाईयों को 11 के0वी0 अभयपुर इण्डस्ट्रीयल पोषक से पोषित हो रही है। बैठक में उपस्थित श्री अजय शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि भोजीपुरा थाने के पास कुछ इकाईयाॅ अभी भी औ0 आ0 भोजीपुरा के इण्डस्ट्रियल फीडर से पोषित की जा रही है। मंडलायुक्त द्वारा निर्देश प्रदान किया गया कि विद्युत विभाग तत्काल इण्डस्ट्रियल एरिया से बाहर दिये कनेक्शन अभयपुर इण्डस्ट्रीयल फीडर से जोड़े एवं भविष्य में औ0आ0 भोजीपुरा के डेडीकेटेड फीडर से औद्योगिक आस्थान के बाहर किसी को भी कनेक्शन न दिया जाये। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों  के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया जाएगा
बैठक में उपस्थित श्री एस0के0सिंह, सम्भाग अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सन् 1998 में उ0प्र0 सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया गया था कि प्रदेश की किसी भी औद्योगिक इकाई का निरीक्षण करने से पूर्व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी अपने जिले के जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी मंडलायुक्त से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही किसी औद्योगिक इकाई का निरीक्षण करेंगें, परन्तु कई विभागों द्वारा बिना जिलाधिकारी/मंडलायुक्त के अनुमोदन लिये बिना ही इकाई का औचक निरीक्षण किया जाता है जिससे उद्यमी असहज की स्थिति में हो जाते है, एवं इकाई का कार्य प्रभावित होता है। मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि संयुक्त आयुक्त उद्योग पूर्व में जारी किये गये शासनादेश का भली भांति से अध्ययन कर संबंधित समस्त अधिकारियों को शासनादेश प्रेषित करें
    बैठक में  श्री मनिकन्डन ए, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, श्री संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त, नगर निगम बरेली, श्रीमती दीक्षा भंडारी डीएफओ,बरेली, श्री सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग,श्री रणविजय सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत सहित आदि उद्यमीगण उपस्थित रहे एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किये|                                                    बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper