Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे बरेली के युवा मोहित शर्मा, संसद भवन में किया जाएगा देश के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को पुरस्कृत

बरेली, 11 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के पादप विज्ञान विभाग के, आशुतोष सिटी बरेली निवासी मोहित शर्मा का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश के युवाओं को उनके सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए किया गया हैं। बताते चलें कि मोहित शर्मा विगत 10 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र बरेली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में एवं कई माध्यमों से सामाजिक क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। खुशी की बात यह हैं कि वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर-प्रदेश राज्य से चयनित होने वाले मोहित शर्मा एकमात्र युवा हैं। जिन्हें आगामी दिनों में नई दिल्ली में नई संसद भवन में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्षेत्र – रक्तदान,स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सीय सहायता,मतदान जागरूकता,सड़क सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण,साक्षरता,जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इत्यादि।
मोहित शर्मा ने अपनी अल्प आयु में ही जिसमें युवा अपना अच्छा बुरा नहीं समझ पाते उस उम्र में इन्होंने समाज के लिए कुछ करने के भाव ने मोहित शर्मा को एक अलग पहचान प्रदान की है, उन्होंने जीवन 18 वर्ष पूर्ण होते ही रक्तदान करना शुरू कर दिया था और अब तक 16 बार स्वयं रक्तदान कर चुके हैं एवं रक्तदान शिविरो का आयोजन कर 600 रक्तयूनिटों का संग्रह जिला अस्पताल को करा चुके हैं और समय समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान जहां सभी अपने घरों में कैद थे वहीं मोहित के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर पूरे जनपद में जागरूकता फैलाने एवं सुरक्षित टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान कर रहे थे।
मोहित शर्मा अपने स्कूली समय से ही पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति आयोजित कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं, वह नगर निगम बरेली के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में विगत 2 वर्ष से जनपद बरेली को स्वच्छता में पूरे देश में अव्वल लाने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके लिए उन्हें कई बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं।

मोहित शर्मा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष 2022 में माननीय राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया चुका हैं और उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ एवार्ड 2022-23 से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी विगत वर्ष सम्मानित किया जा चुका हैं। उन्हें उनके सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु उत्तर-प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया हैं एवं स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर पर स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्तर की अनेक संस्थाओं द्वारा अनेकों बार सम्मानित होकर बरेली का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं।

शिक्षा :-

मोहित शर्मा ने अपनी शुरुआती शिक्षा जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली से पूर्ण की है,जिसके बाद उन्होंने बरेली कॉलेज बरेली से बी.एस.सी. स्नातक एवं महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर से पादप विज्ञान/बॉटनी और समाज कार्य (एम.एस.डब्ल्यू.) से परास्नातक की डिग्री हासिल की हैं। वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने रक्तदान और अंगदान के लिए अपने आप को समर्पित कर रखा हैं और अन्य युवाओं को भी जागरूक कर रहे हैं।

परिवार:-

आशुतोष सिटी बरेली निवासी श्री सुरेश शर्मा एवं श्रीमती उर्मिला शर्मा के सबसे छोटे पुत्र है मोहित शर्मा। वह अपने 4 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके सबसे बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं वहीं दूसरे भाई मेडिकल रिप्रेजेंटिव (एम.आर.) हैं। उनकी एक बहन जो सबसे बड़ी हैं। वह बताते हैं उनकी इस सफलता में सबसे अधिक श्रेय माता-पिता के साथ परिवार के सदस्यों को जाता हैं जिन्होंने हमेशा उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया हैं और बिना किसी रोक-टोक के उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया हैं।

बरेली के लोकसभा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने मोहित शर्मा को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर गतिमान रहते हुए समाज के लिए हमेशा इसी प्रकार योगदान देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
मोहित शर्मा को पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र उत्तर-प्रदेश महेंद्र सिंह सिसौदिया ने उन्हें बधाई दी।इसके साथ ही कुलसचिव संजीव कुमार सिंह,एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह,बसन्त लाल एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा एवं पुष्पा सिंह,प्राचीन इतिहास संकायाध्यक्ष प्रो. विजय बहादुर सिंह,विभागाध्यक्ष प्रो. श्याम बिहारी लाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह,ने उन्हें बधाई दी हैं। उनके परिवार और मित्रों में खुशी का माहौल हैं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------