Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather: होली पर तेज अंधड़ और वज्रपात के आसार, होगी बारिश; मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में अभी मौसम पूरी तरह साफ है। रात के समय भी ठंड की विदाई लगभग हो चुकी है। दिन का तापमान बढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने होली के मौके पर बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्‍से में 13 मार्च से 15 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। होली 14 मार्च को है। 15 मार्च के बाद मौसम फिर से साफ हो जाएगा। कहीं-कहीं तेज अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है।

ताजनगरी आगरा में बदलाव के कगार पर है। यह होली पर हो सकता है। मौसम विभाग ने यहां तेज अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। हालांकि उससे पहले तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होती रहेगी। जनवरी से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। तेज गर्मी पड़ते ही अंधड़ और बारिश के बाद सर्दी और गलन की वापसी हो जाती है। अब कई दिनों से गर्मी लगातार बढ़ रही है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहा है। होली तक गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। लेकिन इसी बीच बदलाव की आहट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च यानि होली के दिन तेज रफ्तार तूफान, बारिश और वज्रपात होने की आशंका है। यह सिलसिला 15 मार्च तक चल सकता है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के भी संकेत हैं।

अब रात की सर्दी भी विदा
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक होकर 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री ज्यादा होकर 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 71 रहा है। अब दिन के साथ रात की नमी और हल्की सर्दी भी विदा हो गई है।

बादल खेल सकते हैं बौछारों की होली
पहाड़ों पर कल पहुंचने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस बार मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बादल बौछारों की होली खेल सकते हैं। होली पूजन और रंग के दिन वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में बौछारों से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। सुबह के वक्त दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। आज से अगले तीन दिन तक दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और यह 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। होली से 15 मार्च तक फिर तीन से चार से डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश 30.6 एवं 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से क्रमश 3.9 एवं 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार के सापेक्ष दिन में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। दिन में चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।

सांस और टीबी रोगियों पर मौसम की मार
लगातार बदलते मौसम की मार सांस और टीबी के रोगियों पर भारी पड़ रही है। इनके अलावा सामान्य लोगों को भी गले संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं। एसएनएमसी की ओपीडी में मेडिसिन के बाद सबसे ज्यादा मरीज वक्ष और क्षय रोग विभाग में आए। सप्ताह के पहले दिन पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।

विभाग के वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डा. संतोष कुमार ने बताया कि तापमान में बदलाव से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। गर्मी और नमी से सांस की नलियां सिकुड़ जाती हैं। बदलाव से एलर्जी होती है साथ में वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। इसी मौसम में फूलों और पेड़ों से पराग आने पर एलर्जी और अस्थमा की दिक्कतें भी अधिक होने लगती हैं। फफूंद व बैक्टीरिया का खतरा भी बढ़ जाता है। इनका ज्यादा असर पुराने मरीजों पर होता है। इस समय यही मौसम है, इसलिए सांस संबंधी मरीजों की तादाद बढ़ गई है। सोमवार को ओपीडी में कुल 3076 मरीज आए। मेडिसिन विभाग में 659, टीबी-चेस्ट में 316, हड्डी रोग में 315, त्वचा रोग विभाग में 262 मरीज देखे गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------