ओटीटी पर होगी मनोरंजन की झमाझम बरसात, दस्तक दे रहीं ये फिल्में और सीरीज
अक्तूबर का पहला सप्ताह और उस पर भी फेस्टिव वीक। 02 अक्तूबर को दशहरा मनाया गया। इस दिन थिएटर्स में ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। मगर, जिन्हें घर बैठे ओटीटी पर ही कुछ दिलचस्प देखना है तो ओटीटी पर भी काफी सारे विकल्प मौजूद हैं। सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर रामोंटिक हर तरह का कंटेंट दर्शकों के लिए है। जानिए क्या-क्या है इस बार पिटारे में?
‘मद्रासी’
साउथ की फिल्म ‘मद्रासी’ 01 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। शिवकार्तिकेयन, रुक्मणि वसंत, विद्युत जामवाल और बीजू मोहन अभिनीत फिल्म थिएटर्स के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई है। वीकएंड पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
’13th’
वेब सीरीज’13th: सम लेसन आर नॉट नॉट इन क्लासरूम’ भी 01 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उपलब्ध है। ’13th’ सीरीज में गगनदेव रिअर, परेश पाहुजा, प्रदान्या मोटघरे जैसे सितारे हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है।
‘डाकुआं दा मुंडा 3’
अगर आपको पंजाबी फिल्में पसंद हैं तो खुश हो जाइए। इस सप्ताह पंजाबी एक्शन और क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘डाकुआं दा मुंडा 3’ भी ओटीटी पर आ चुकी है। यह फिल्म कल गुरुवार 02 अक्तूबर को दशहरा के अवसर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसे जी5 पर देख सकते हैं।
‘द गेमः यू नेवर प्ले अलोन’
साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ की वेब सीरीज ‘द गेमः यू नेवर प्ले अलोन’ को भी आप इस वीकएंड की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज गुरुवार 02 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें विविया संत और हेमा भी अहम रोल में हैं।

‘प्ले डर्टी’
इस बार की लिस्ट में इंग्लिश फिल्म ‘प्ले डर्टी’ भी है। 01 अक्तूबर 2025 से यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मार्क वह्ल्बेर्ग, मार्क वाह्लबर्ग, लेकीथ स्टैनफील्ड, रोजा सालाजार और टोनी शालहौब जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
‘अन्नपूर्णी’
यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है। शेफ बनने का सपना देखती है। अपने पिता की सख्त सोच और समाज की परंपराओं के बावजूद वह नॉनवेज खाने की दुनिया में कदम रखती है। अपने सपने पूरा करना चाहती है। यह फिल्म 01 अक्तूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
‘मैंने प्यार किया’
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ भी भी आप अपने लिस्ट में जोड़ सकते हैं। यह एक मलयालम रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है। यह आर्यन (हृदु हारून) की कहानी है, जो निधि (प्रीति मुखुंधन) से प्यार करने लगता है, लेकिन जब निधि मदुरै में फंस जाती है और खतरे का सामना करती है, तो उनका रिश्ता मुश्किल में फंस जाता है। यह फिल्म ओटीटी के लायंसगेट प्ले पर शुक्रवार से उपलब्ध है।
‘एबॉट एलेमेंट्री सीजन 5’ और ‘मॉनस्टरः द एड गीन स्टोरी’
इसके अलावा ‘एबॉट एलेमेंट्री सीजन 5’ का इंतजार भी इस वीक पूरा हो गया है। यह 02 अक्तूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इसके अलावा ‘मॉनस्टरः द एड गीन स्टोरी’ वेब सीरीज 03 अक्तूबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसी वीक से ‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ भी दस्तक दे रहा है। यह 05 अक्तूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
