विधि विभाग ,एम जे पी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में तीन शोधार्थी ,अमित कुमार सिंह, संजय कुमार यादव एवं हरि ओम गुप्ता का प्री पी.एच.डी सबमिशन प्रस्तुति सम्पन्न
बरेली 03 अप्रैल। विधि विभाग , एम .जे .पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विधि विभाग के सेमिनार हाल में कल शोधार्थी अमित कुमार सिंह, संजय कुमार यादव एवं हरि ओम गुप्ता का प्री पी. एच. डी. सबमिशन प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया।
शोधार्थी अमित कुमार सिंह ने शीर्षक “रोल ऑफ़ पुलिस इन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम इन इंडिया प्रोबलेम एंड चैलेंजेस” पर अपनी सबमिशन प्रस्तुति दी जिसमें शोधार्थी द्वारा पुलिस सुधार एवं बेहतर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए सुझावों को अपने प्रस्तुतिकरण में बताया । शोधार्थी ने पुलिस विषय को समवर्ती सूची में शामिल करने का सुझाव दिया व पुलिस बंदीगृह में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना जरूरी बताया जिससे कि कस्टोडियल डेथ पर रोकथाम की जा सके।

शोधार्थी संजय कुमार यादव ने रूहेलखंड क्षेत्र में लोक अदालत की भूमिका और प्रभाव का मूल्यांकनात्मक अध्ययन पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें उन्होंने प्रत्येक चैप्टर के विशेषण के बारे में बताया न्यायपालिका से भ्रष्टाचार को खत्म करने का सुझाव दिया और वैकल्पिक समाधान प्रणाली को और मजबूत बनाने का सुझाव दिया दोनों शोधार्थियों अमित कुमार सिंह एवं संजय कुमार यादव द्वारा शोध प्रोफेसर ओ. पी. राय प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली के निर्देशन में किया जा रहा है।
शोधार्थी हरि ओम गुप्ता द्वारा अपना शोध शीर्षक एन एनालिटिकल स्टडी ऑफ़ कंज्यूमर वेलफेयर लॉज इन इंडिया विद स्पेशल रेफरेंस टू बरेली रीजन डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष के निर्देशन किया जा रहा है। उपभोक्ता संरक्षण प्रणाली को तहसील स्तर पर लागू करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता संरक्षण विधि को लेकर जागरूकता का सुझाव दिया ।

सबमिशन प्रस्तुतिकरण में प्रोफेसर ओ .पी. राय, प्राचार्य बरेली कॉलेज संकायाध्यक्ष प्रोफेसर ए.के. सिंह, प्रोफेसर गुरमीत सिंह के. जे .के कॉलेज मुरादाबाद , डॉ . अमित सिंह विभागाध्यक्ष एवं विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने शोधार्थियों को रिसर्च को अंतिम रूप प्रदान करने में आवश्यक सुझाव प्रदान किए।
इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डा शहनाज अख्तर, डॉ अनुराध यादव ,नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह,रविकर यादव, जूही नसीम, प्रेक्षा सिंह, प्रियदर्शिनी रावत ,डॉ लक्ष्यलता प्रजापति, डॉ प्रवीण कृष्ण चौहान,नेहा दिवाकर, राष्ट्रवर्धन, श्रद्धा , शैलेंद्र सिंह, एल.एल.एम. छात्र-छात्राएं,शोधार्थी वा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
