अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा की स्टेपनी बदलते वक्त ट्रक ने 5 को रौंदा, चालक समेत दो की मौके पर मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। सड़क किनारे पंचर हुए ई-रिक्शा की स्टेपनी बदल रहे पांच युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

स्टेपनी बदलते समय हुआ हादसा, मौके पर मची चीख-पुकार
यह हादसा थाना खैर क्षेत्र के गांव सुजानपुर के पास सोफा नहर के नजदीक हुआ। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ई-रिक्शा का टायर पंचर हो गया था। चालक समेत पांच युवक सड़क किनारे खड़े होकर स्टेपनी बदल रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मजदूरी कर लौट रहे थे सभी युवक
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी युवक मजदूरी कर वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बुढ़ासी निवासी पांच मजदूर सुबह थाना टप्पल इलाके में टीनशैड डालने का काम पूरा कर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। रास्ते में पंचर होने के बाद जैसे ही वे स्टेपनी बदलने लगे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

दो की मौत, एक गंभीर घायल
हादसे में ई-रिक्शा चालक यामीन (35) और अलीम (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं असद नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो युवक इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

