Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

बरेली , 09 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली परिसर में कल काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम की थीम पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा कि दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग जीव सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा कर रहा है। इस संकट को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी हम सभी पर है ।एक पेड़ एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण में वृक्षारोपण नई मजबूती प्रदान करने में मदद करेगा साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव के कारण तापमान में बार-बार परिवर्तन होना, जल संकट की समस्या, बारिश की समस्या और सूखे की समस्या का निवारण भी वृक्षारोपण के माध्यम से किया जा सकता है कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को जो क्षति हो रही है उसका एकमात्र उपाय पेड़ लगाना ही है इसलिए हम सभी को मां के नाम एक पेड़ लगाना भी चाहिए और इसका पालन पोषण भी उसी प्रकार करना चाहिए । पेड़ बचेगा तो पर्यावरण बचेगा, पर्यावरण की रक्षा कर ग्लोबल वार्मिंग और हीट वेव से हम सभी बच पाएंगे। विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की अलग जगाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल सचिव श्री संजीव कुमार, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, प्रो.राम गुप्ता, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, प्रो.अमित कुमार सिंह, प्रो. एस. एस.बेदी, प्रो.विजय बहादुर यादव, प्रो.नवीन कुमार, डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ छवि शर्मा, डॉ. विमल कुमार, डॉ.अजीत सिंह, डॉ.रामबाबू सिंह, डॉ.हरीश भट्ट, डॉ.एम.एस.करुणा, डॉ.मुकुल गुप्ता, डॉ. अनिल बिष्ट, श्री सुधांशु, श्री सुधाकर, श्री हरिशंकर मिश्रा , शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी पंखुड़ी , दीपांशी, तनिष्का, सत्यम , योगेश , फैज, दीपक , आनंद , नीरज , प्रभा, रेनू आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper