रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कल्चरल क्लब द्वारा अभिनेता श्री मनोज कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
बरेली, 06 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब द्वारा अभिनेता श्री मनोज कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा भारतीय सिनेमा जगत में उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि अभिनेता एवं निर्देशक श्री मनोज कुमार जी ने अपनी अविस्मरणीय अभिनय क्षमता से सांस्कृतिक, सामाजिक और देशभक्ति पूर्ण संदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय नायकों, किसानों और सैनिकों के जीवन चरित्रों को भी जीवंत किया है । उनकी देशभक्तिपूर्ण, राष्ट्रीय गौरव तथा महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर बनी फिल्मों जिसमें शहीद ,उपकार ,पूरब और पश्चिम ,क्रांति आदि के साथ-साथ उनके अमर गीत मेरे देश की धरती, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं ,आदि ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि देशभक्ति की अलख भी जगाई। उनका अभिनय ,गीत ,संगीत, निर्देशन ,पटकथा लेखन और संपादन युवा पीढ़ी को सदैव इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ.रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ.अतुल कटियार, मोह.फैज, पीयूष पाल, अनुष्का, श्रेय रस्तोगी, अमरजीत सिंह ,आरुषि , नेहा सिंह, स्वाति,प्रखर, श्वेता, नीरज , पुलकित, सुबोध कुमार, यश कुमार, अपर्णा,दीप कुमार, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट