रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन
बरेली, 14 अगस्त। माननीय कुलाधिपति श्री मती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से एवं कुलपति प्रो. के. पी.सिंह जी के मार्गदर्शन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025” के अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा 2025 का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में साइकिल और बाइक रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. के. पी. सिंह एवं कुलसचिव संजीव कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर किया गया । इसके बाद कुलपति जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष देश अपना 79वें स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, और इसी क्रम में आज हम सभी एकता और देश के प्रति समर्पण का संदेश देने हेतु तिरंगा रैली का आयोजन कर रहे हैं।इसके बाद कुलपति , कुलसचिव, एवं अधिकारियों द्वारा तिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड़ तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का प्रारंभ किया गया। रैली विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट से होते हुए गेट नंबर तीन से प्रवेश कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई जहां रैली का फूलों के साथ स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रो. एस.एस.बेदी तथा सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय एवं शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. के. पी. सिंह,कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, डी.एस.डब्ल्यू प्रो.पी. बी. सिंह , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ ज्योति पांडेय, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रो . एस.एस.बेदी, चीफ प्रॉक्टर प्रो.रविंदर सिंह,आयोजन समिति से डा.अजय यादव, डॉ.नीरज कुमार, डॉ.पवन सिंह, पवन कुमार सिंह, प्रो. सुमित्रा कुकरेती, प्रो. एस. के. पाण्डेय, प्रो.संजय मिश्र, उपकुलसचिव ममता सिंह एवं सुनीता यादव, प्रो.तूलिका सक्सेना , डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.अमित सिंह, प्रो. उपेन्द्र, प्रो.यतेंद्र , डॉ.सौरभ मिश्रा, डॉ.विजय, डॉ.तरुण, श्री तपन वर्मा, श्री सुधांशु सहित समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी , कर्मचारी, छात्र छात्राएं आदि शामिल रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

