त्रिनिदाद-टोबैगो की PM ने मोदी की जमकर की तारीफ, कहा- आपने भारत को ताकतवर बनाया, छोटे देशों का रखा ख्याल
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) में ऐतिहासिक स्वागत हुआ, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर (Prime Minister Kamla Persad-Bissessar) ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की और उन्हें विश्व का एक सम्मानित, प्रशंसित और दूरदर्शी नेता करार दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया के पटल पर एक ताकतवर देश बनाया है।
“आपका आगमन केवल शिष्टाचार नहीं, हमारे लिए गौरव की बात है”
प्रधानमंत्री बिसेसर ने कहा, “हम आज यहां एक ऐसे नेता की उपस्थिति से गौरवान्वित हैं जो हमारे लिए बहुत प्रिय हैं। उनका दौरा केवल कूटनीतिक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे लिए एक गहरा सम्मान है।” कमला बिसेसर ने प्रधानमंत्री मोदी को “दुनिया के सबसे सम्मानित, प्रशंसित और दूरदर्शी नेता” बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल भारत की शासन प्रणाली को परिष्कृत किया है, बल्कि अपने देश को वैश्विक मंच पर एक प्रमुख और प्रभावशाली ताकत के रूप में स्थापित किया है।
“आपने भारतवासियों को गर्व की भावना दी”
कमला बिसेसर ने कहा, “आपने अपने दूरदर्शी और भविष्यदर्शी पहलों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया, एक अरब से अधिक नागरिकों को सशक्त किया और सबसे बढ़कर, दुनिया भर में हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना भर दी।”

वैक्सीन कूटनीति की प्रशंसा
प्रधानमंत्री बिसेसर ने चार साल पहले कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की वैक्सीन पहल को याद करते हुए कहा, “आपने उस समय भी सबसे छोटे देशों को टीके और चिकित्सा आपूर्ति भेजी, जब दुनिया भय और अनिश्चितता में जी रही थी। यह केवल कूटनीति नहीं थी, यह बंधुत्व, साझा मानवता और प्रेम का कार्य था।” उन्होंने इस मानवीय योगदान को पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान देने का एक प्रमुख कारण बताया।
2002 से 2025 तक का सफर
बिसेसर ने पीएम मोदी की 2002 की यात्रा का जिक्र किया, जब वह प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दूत के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो आए थे। उन्होंने कहा, “आज आप 1.4 अरब लोगों के देश के प्रमुख के रूप में लौटे हैं, एक ऐसे विशिष्ट और ख्याति प्राप्त नेता के रूप में जिनका प्रभाव सीमाओं से परे है। हम आपके सामने नतमस्तक हैं।”
भारतीय प्रवासियों के लिए विशेष लगाव
कमला बिसेसर ने प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उनका भारतीय संस्कृति, इतिहास और मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास पूरी दुनिया में भारतीयों को जोड़ता है। उन्होंने कहा, “आपकी यही भावना हमें आज इस कार्यक्रम में एकत्रित करती है। आपने न केवल शासन किया, बल्कि हमारी साझा विरासत को भी सम्मान दिया है।”