Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

झपकी बनी काल: पति की आंख लगते ही कार खाई में गिरी, पत्नी की मौत, दो बेटियां घायल

लखीमपुर खीरी: बुधवार तड़के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार चला रहे पति को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

झपकी ने छीनी खुशियां

प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह के अनुसार, हादसे में मीनू (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 10 वर्षीय बेटी शिवानी और 5 वर्षीय सुहानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दोनों घायल बच्चियों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

जालौन से कुरुक्षेत्र जा रहे थे परिवार के लोग

हादसे के शिकार मुकेश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जालौन के राठौरपुरा गांव से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। सफर के दौरान अचानक उसे झपकी आ गई, जिससे कार नियंत्रण से बाहर होकर गहरी खाई में जा गिरी।

शव भेजा गया पोस्टमार्टम को

पुलिस ने मृतका मीनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मासूम बेटियों की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।