Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कौशांबी : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, चालक की तलाश जारी


कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

रात 11 बजे हुआ हादसा
थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे कौशांबी के थाना चरवा के ग्राम पंसौर निवासी कल्याण (20) और संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम बलियावां निवासी पवन (26) मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। मनोहरगंज मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चालक की तलाश जारी, मामला दर्ज
परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------