उत्तर प्रदेशलखनऊ

ओमेक्स फाउंडेशन के कार्यक्रम वंचित वर्ग के बच्चों को मिले ढेर सारे उपहार और हुई जम कर मस्ती

बच्चों की मुस्कान, केक की मिठास और उत्सव के उल्लास से मनाया गया ओमेक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री जतिन गोयल के जन्मदिन जन्मदिन   बच्चों की पढ़ाई, सेहत और खुशियों के साथ उनके सपनों को साकार करने में जुटा है ओमेक्स फाउंडेशन

लखनऊ, 3 नवम्बर 2025, कभी-कभी एक छोटा-सा पल ढेर सारी खुशियां समेट लाता है। जब किसी बच्चे की मुस्कान किसी दिन को रोशन कर देती है, तो वही दिन यादगार बन जाता है। ओमेक्स फाउंडेशन ने ऐसा ही एक दिन सजाया, मौका ओमेक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री जतिन गोयल के जन्मदिन का था।

इस मौके पर लखनऊ में ओमेक्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी और केक काटा। बच्चों ने अपने हाथों से बनाए कार्ड और रंगीन चित्र देकर श्री जतिन गोयल को बधाई संदेश भेजा । पूरा माहौल बच्चों की हंसी और उत्साह से गूंज उठा।

2006 में स्थापित ओमेक्स फाउंडेशन के ज़रिए ओमेक्स प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले श्रमिकों और सहायकों के बच्चों को पढ़ाई, सिलाई, डांस और कला जैसी चीज़ों की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ बच्चों की सेहत की जांच, जरूरी दवाइयाँ और पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था की जाती है ताकि उनका पूरा विकास हो सके। संस्था लगातार बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम कर रही है।

ओमेक्स के बिज़नेस हेड श्री अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा, “सामाजिक जिम्मेदारी का असली अर्थ बच्चों को अवसर देना और उन्हें बेहतर जीवन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाना है। ओमेक्स फाउंडेशन इन्हीं मूल्यों को अपनाकर आने वाले भारत का निर्माण कर रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------