उत्तर प्रदेश

नेट- जे आर एफ परीक्षा में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन


बरेली,20 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने अभी हाल ही में आयोजित यूजीसी नेट- जे आर एफ परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित किए ।
विद्यार्थियों की इस अपार सफलता पर शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रो संतोष अरोरा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के विद्यार्थी सदैव अपने विभाग का नाम रोशन करते हैं , और इन विद्यार्थियों की सफलता के पीछे विभाग के शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत और लगन महत्वपूर्ण है ।सभी सफल विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ें और शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने निर्दिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करें ।
इस परिणाम में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में तान्या हसन, सपना चौंहान ने नेट- जे आर एफ के साथ उत्तीर्ण किया तथा यशपाल सिंह, शालिनी कुमारी, अचल प्रताप, विजय सिंह, नाज़रीन, इकरा आज़म, दीक्षा चौधरी, ने नेट उत्तीर्ण किया साथ ही
बहुत से विद्यार्थियों ने पी एच डी में प्रवेश हेतु हेतु आवेदन की अहर्ता के लिए आवश्यक अंक इस परीक्षा में प्राप्त किए हैं ।
यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु तथा पी एच डी में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए योग्य हो जाते हैं अतः यह उपलब्धि इन विद्यार्थियों एवं विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों प्रो अंजू अग्रवाल प्रो यश पाल सिंह , प्रो सुधीर कुमार वर्मा डॉ तरुण राष्ट्रीय, डॉ प्रतिभा सागर , डॉ प्रेमपाल सिंह, डॉ ज्योति पांडेय, डॉ क्षमा पांडेय, डॉ नीरज कुमार, डॉ राम बाबू सिंह, डॉ सुरेश कुमार, डॉ कीर्ति प्रजापति, डॉ रश्मिरंजन, विमल कुमार, डॉ मीनाक्षी द्विवेदी आदि ने भी सभी को शुभकामनायें प्रेषित की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------