संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु हथकरघा उत्पादों का किया गया चयन
बरेली, 20अक्टूबर। सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनांतर्गत परिक्षेत्रीय स्तर का चयन विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में गठित परिक्षेत्र स्तरीय चयन समिति द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में परिक्षेत्र स्तरीय संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु हथकरघा उत्पादों का चयन किया गया।
चयन में बुनकरों द्वारा आवेदित 45 उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों को सम्मिलित किया गया था, जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिये रजवी, मीरपुर वाहनपुर, पीलीभीत एवं द्वितीय पुरस्कार के लिये रहीस अहमद, मीरपुर वाहनपुर, पीलीभीत तथा तृतीय पुरस्कार के लिये तसलीमन, बिथरी चैनपुर, बरेली के हथकरघा उत्पादों को चयनित किया गया। चयनित बुनकर के उत्पादों को राज्य स्तरीय चयन में सम्मिलित किया जायेगा। इसके उपरांत सभी पुरस्कृत बुनकरों को मा० मंत्री जी द्वारा समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
पुरस्कार चयन में सहायक आयुक्त हथकरघा सर्वेश कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, बुनकर सेवा केन्द्र मेरठ के अधिकारी बलवंत सिंह सहित हथकरघा विभाग के आदित्य प्रकाश, दलवीर सिंह, विनोद कुमार दिनकर, प्रेम सिंह, कुंवर कंचन आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बरेली परिक्षेत्र सर्वेश कुमार शुक्ला ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट