2023-24 में कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में एनसीएल का अद्वितीय प्रदर्शन, सभी भौतिक पैमानों पर एनसीएल ने अर्जित की लक्ष्य से अधिक सफलता

सिंगरौली,भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 के कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं अधिभार हटाव के निर्धारित लक्ष्यों को समय रहते पूरा कर अद्वितीय प्रदर्शन किया है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के निर्धारित कोयला उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य (135 मिलियन टन) के सापेक्ष वित्त वर्ष की समाप्ति पर 136.15 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 137.63 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। इतना ही नहीं एनसीएल ने राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु 122.23 मिलियन टन कोयला वित्त वर्ष 2023–24 में बिजली घरों को भेजा है । साथ ही 15.4 मिलियन टन कोयला गैर बिजली क्षेत्रों को भी भेजा है।

इस शानदार उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम व निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह व सीवीओ श्री रविन्द्र प्रसाद ने एनसीएल टीम को बधाई दी है। उन्होंने कंपनी की इस सफलता का श्रेय एनसीएल टीम की मेहनत व राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों के प्रति उनके अटूट समर्पण को देते हुए कहा कि भविष्य में भी टीम एनसीएल ऐसी नई उपलब्धियां हासिल करती रहेगी।

इसी क्रम में एनसीएल ने हरित कोयला प्रेषण की दिशा में कार्य करते हुए 58.72 मिलियन टन कोयला रेलमार्ग, 53.59 मिलियन टन कोयला एमजीआर एवं 2.68 मिलियन टन कोयला बीपीसी के माध्यम से प्रेषित किया है। इस तरह से कंपनी ने 84% कोयला पर्यावरण अनुकूल विधियों के माध्यम से प्रेषित किया है।

अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने निर्धारित लक्ष्य से 54.56 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिक अधिभार हटाकर नया रिकार्ड स्थापित किया है। कंपनी ने इस वर्ष अधिभार हटाव लक्ष्य 459 मिलियन क्यूबिक मीटर को पार कर 513.56 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है जिसमें से 119.93 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार  विभागीय माध्यम से हटाया गया  है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper