Top Newsउत्तर प्रदेश

UP Weather Update: यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी, फिर ओले-बारिश के आसार

UP Weather Update: यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी है। एक तरफ दोपहर में तेज धूप पड़ रही है तो शाम से सुबह तक हल्‍की-हल्‍की ठंड। ऐसा ही मौसम आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्‍मीद है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 12 मार्च तक आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। लेकिन 13 मार्च को वेस्‍ट यूपी में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

आठ मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। नौ मार्च को पश्चिम से लेकर पूरब तक मौसम शुष्‍क रहने की उम्‍मीद है। 10,11 और 12 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्व उत्‍तर प्रदेश में मौसम की स्थिति जस की तस बनी रहने के आसार हैं।

सर्दी का एहसास
मौसम धीरे-धीरे गर्मी की ओर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान इस साल तेज गर्मी पड़ने का है लेकिन फिलहाल सर्दी का एहसास बना हुआ है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक सुबह, शाम और रात में ठंड का एहसास बरकरार है। पछुआ हवाएं, सर्दी बढाए हुए हैं।