UP Weather Updates: खत्म हुआ उमस और गर्मी का दौर, जानिए फिर कब से होगी UP में झमाझम बारिश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से आम जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम (UP Weather Updates) एक बार फिर करवट लेने को है। विभाग की मानें तो मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कई अन्य जगह हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बता दें, बीते कुछ दिनों से मानसून सक्रिय ना होने की वजह से फिर से गर्मी अपना सितम ठाने लगी है। इसके साथ ही उमस ने भी लोगों को काफी परेशान कर दिया है।