Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

बरेली, 09 अगस्त। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत कल सुबह कम्पनी गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जनसामान्य ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान भी किया।

शताब्दी समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला में कम्पनी गार्डन में सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों की जीवन गाथा पर आधारित देशभक्ति गीतों/लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पीएससी जवानों द्वारा राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन के माध्यम से शहीदों को सलामी दी और काकोरी शौर्य गाथा पर अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उक्त के उपरांत पुरानी जेल में स्थित खान बहादुर खान की शहीद स्थल पर दीप प्रज्वलित कर वीर शहीदों को याद किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper