जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह मनाये जाने हेतु शहीद ए वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति पटल का किया निरीक्षण
बरेली, 09 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के संबंध में पुरानी जिला जेल स्थित शहीद ए वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल एवं स्वतंत्रता संग्राम स्मृति पटल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की स्मारक स्थल में साफ-सफाई एवं साज सज्जा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल के पास जो भी जमीन खाली पड़ी है उसमें वृक्षारोपण कराकर ट्री गार्ड भी लगाया जाए। जहां कहीं भी कार्यक्रम स्थल बनाया जाए वहां पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण तथा लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था रखी जाए।
निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट