मनोरंजन

‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन निभा रहे हैं दमदार किरदार; जानिए उनके अनुभव की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी

मुंबई, जुलाई 2025: तैयार हो जाइए एक ब्लॉकबस्टर मसाला एंटरटेनर के लिए, क्योंकि वरुण धवन ला रहे हैं स्वैग, कॉमेडी और नॉन-स्टॉप एक्शन से भरपूर ‘बेबी जॉन’, जिसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है इस रविवार, 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

1. ‘बेबी जॉन’ में आप एक रॉ, लेकिन इमोशनल किरदार में नजर आ रहे हैं। इस रोल से आपका क्या जुड़ाव रहा और यह कहानी आपके लिए खास क्यों है?

जब मैं छोटा था, मुझे ‘हम’ फिल्म बहुत पसंद थी। उस फिल्म में अमिताभ बच्चन सर का किरदार लगभग डबल रोल जैसा था और वह मेरे ज़हन में बस गया। ‘बेबी जॉन’ में भी वैसी ही थीम्स हैं। साथ ही, इस फिल्म में इस देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गहरी बात कही गई है। फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब कुछ है। यही वजह है कि मैं इसे इंडियन थाली कहता हूँ, हर फ्लेवर से भरपूर।

2. आपने एक पिता की जिम्मेदारी को बड़े सहज अंदाज़ में अपनाया है। क्या इसने ‘बेबी जॉन’ के किरदार को आपके लिए और पर्सनल बना दिया?

मेरे लिए ‘बेबी जॉन’ बहुत पर्सनल हो गई है। अब जब मैं असल ज़िंदगी में भी एक बेटी का पिता हूँ और फिल्म में भी एक गर्ल डैड का किरदार निभा रहा हूँ, तो यह इमोशन और भी गहराई से महसूस होता है। महिलाओं के साथ अन्याय देखकर मेरा खून खौलता है। यह सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह एक सच्चा जज़्बात है, जो मेरे अंदर से आता है। हमें दुनिया को और ज्यादा महफूज़ और सबके लिए समान बनाना ही होगा। और सच कहूँ, तो एक पिता बनने के बाद नज़रिया ही बदल जाता है, जैसे दुनिया को नए चश्मे से देख रहा हूँ।

3. ‘मैं तेरा हीरो’ के श्रीनाथ प्रसाद या ‘जुड़वा 2’ के राजा जैसे किरदारों से ‘बेबी जॉन’ के डीसीपी सत्या वर्मा तक का सफर कैसा रहा?

इन किरदारों और फिल्मों की वजह से मुझे खुद को एक्सप्रेस करने का पूरा मौका मिला। मैं हमेशा से मास एंटरटेनर करना पसंद करता हूँ। वह एनर्जी और मस्ती मुझे खूब भाती है। लेकिन, ‘बेबी जॉन’ में मैं खुद को एक कदम आगे ले जाना चाहता था। डीसीपी सत्या वर्मा के कई पहलू हैं। वह सिर्फ एक्शन नहीं करता, बल्कि वह गिल्ट, दर्द और गुस्से का बोझ भी उठाए हुए है। हाँ, इसमें बहुत सारी फिज़िकल तैयारी लगी, लेकिन उससे भी ज्यादा, मुझे दिमागी तौर पर एक ऐसे ज़ोन में जाना पड़ा, जिसे पहले कभी एक्सप्लोर नहीं किया था।

इस सफर को और करीब से जानने के लिए देखिए ‘बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, इस रविवार 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर