खेल

कानपुर के केपीएल में ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री होगी मुफ्त, शहर में बनेंगे आउटलेट, आईडी देकर मिलेगा फ्री टिकट

कानपुर: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों के लिए एंट्री निशुल्क होगी। केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने जानकारी दी कि 28 फरवरी से ग्रीनपार्क में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में दर्शकों के लिए टिकट होंगे। इन टिकटों को शहर के विभिन्न आउटलेट्स से मुफ्त में प्राप्त किया जा सकेगा, जहां दर्शक अपनी आईडी देकर फ्री टिकट ले सकेंगे। डॉ. कपूर ने बताया कि यह टूर्नामेंट खासतौर पर शहरवासियों के लिए है, इसलिए छह टीमों को शहर की विधानसभा के नाम पर बनाया गया है।

केसीए चेयरमैन ने बताया कि आईपीएल और यूपी टी-20 लीग की तर्ज पर आयोजित होने वाले केपीएल में शहरवासी बढ़-चढ़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाएंगे।

मंगलवार को कमला क्लब में आयोजित केपीएल ट्रायल के दूसरे दिन 310 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य चयनकर्ता गोपाल शर्मा, विकास यादव, अंकित राजपूत और राकेश तिवारी ने खिलाड़ियों का परीक्षण किया।

खिलाड़ियों को नेट्स पर बुलाकर उनके प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी गई। ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों में खासा उत्साह था, और ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने के बावजूद 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया। तीन दिवसीय ट्रायल के बाद मैचों का आयोजन किया जाएगा, और फिर केपीएल की नीलामी के लिए खिलाड़ियों को चिह्नित किया जाएगा।