खेल

राहुल द्रविड़ की हो रही वापसी, उसी टीम के हेड कोच बनेंगे; जिसके लिए पहले खेल चुके

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से भले ही अलग हो गए हों, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर दिखते रहेंगे. राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ दिख सकते हैं. द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका में दिखने वाले हैं. राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ बतौर कोच कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक था. भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद द्रविड़ इस भूमिका से हट गए और अब गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं. द्रविड़ के टीम इंडिया का साथ छोड़ने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वे आगे क्या करेंगे. इन कयासों पर विराम लग गया है.

सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स से जुड़ जाएंगे. उन्हें टीम में हेड कोच का पद ऑफर किया गया है. बातचीत अंतिम चरण में है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक लेने वाले राहुल द्रविड़ आईपीएल में प्लेयर्स ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन जैसे अहम मसलों पर काम करना शुरू करेंगे. क्रिकइन्फो के अनुसार द्रविड़ के कार्यकाल में भारत के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौड़ रॉयल्स के सहायक कोच बन सकते हैं. पिछले तीन साल से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक पद पर काबिज कुमार संगकारा इस भूमिका में बने रहेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper