खेल

मेसी की झलक पाने के लिए फैंस से भरा वानखेड़े स्टेडियम, सचिन ने मेसी को दिया ये खास गिफ्ट

मुंबई: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण के तहत मुंबई पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इवेंट में मेसी ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की।

मेसी को गिफ्ट में दी जर्सी
सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपनी टीम इंडिया की जर्सी लियोनल मेसी को गिफ्ट दी। इसमें सचिन का ऑटोग्राफ था। मेसी और सचिन ने साथ में फोटो खिंचवाई। इसके बाद मेसी ने सचिन तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट में दी।

इससे पहले लियोनेल मेसी भारत के स्टार फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से मिले। इन दोनों को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का सैलाब देखने को मिला था। आपको बता दें कि जब लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए तो यह किसी खेल प्रेमी के लिए ड्रीम कम ट्रू मोमेंट जैसा था।

---------------------------------------------------------------------------------------------------