टीम इंडिया में शामिल हुआ बुमराह जैसा ये घातक गेंदबाज, भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रीलंका सीरीज में दिया मौका

नई दिल्ली। टीम इंडिया 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह जैसे एक घातक तेज गेंदबाज को भी शामिल किया गया है. ये गेंदबाज पिछले कई समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहा है, लेकिन बांग्लादेश दौरे पर इस खिलाड़ी को आराम दिया गया था.

भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी है. अर्शदीप सिंह बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर टीम में वापसी कर ली है. अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर खेलते नजर आए थे.

अर्शदीप सिंह ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह को तीनों मैचों में जगह दी थी, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि इस पूरी सीरीज में अर्शदीप सिंह को 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला था. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह ने 8.17 की इकॉनमी से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे.

टी20 टीम- हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

वनडे टीम- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper