पुराना फोन बेचना चाहते हैं इन साइट्स पर जाएं, मिलेगी सबसे बढ़िया कीमत
नई दिल्ली : अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन, चाहते हैं कि पहले अपना पुराना फोन सेल कर दें. हालांकि, अगर आप इसे लेकर परेशान हैं कि पुराने को ऐसी किस जगह पर सेल किया जाए जहां से आपको डिवाइस की सही कीमत मिल सके. तो हम आपको यहां उन वेबसाइट के नाम बताने जा रहे हैं, जहां से आप पुराने फोन को आसानी से सेल कर सकते हैं।
Flipkart: पुराना फोन सेल करने के लिए एक अच्छी और पॉपुलर साइट Flipkart है. आप यहां सेल बैक प्रोग्राम के तहत अपने पुराने डिवाइस को सेल कर सकते हैं. यहां आपको फ्लिपकार्ट ई-वाउचर के फॉर्म में करेक्ट बाय-बैक वैल्यू मिलता है. ये प्रोग्राम भारत के 1700 पिनकोड्स पर मिलता है।;
Cashify: अगर आप अपना पुराना फोन सेल करना चाहते हैं तो ये एक पॉपुलर साइट है. इतना ही नहीं इस साइट से आप पुराना फोन खरीद भी सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म को पुराना फोन बेचने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है. यहां लैपटॉप, डेस्कटॉप और टीवी जैसे दूसरे डिवाइसेज को भी सेल किया जा सकता है. ये प्लेटफॉर्म आपको डोरस्टेप पिकअप फैसिलिटी भी देता है।
Instacash: अपना पुराना फोन बेचने के लिए ये भी एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है. इसके लिए केवल आपको इनका प्रोग्राम खरीदना होता है जिसमें एक एल्गोरिदम होता है जो आपके पुराने फोन की वैल्यू तय करता है. इंस्टाकैश डेड फोन्स को भी एक्सेप्ट करता है. आप यहां ये भी तय कर सकते हैं कि आपको पेमेंट कैसे मिलें. हालांकि, ये प्लेटफॉर्म पिकअप के लिए चार्ज भी लेता है. फिलहाल ये 19 बड़े शहरों में अपनी सेवाएं देता है।
Budli :- Budli भी एक वेबसाइट जो पुराने हैंडसेट्स के साथ डील करती है. यहां आपको डिलेट शेयर करते ही मनी वैल्यू मिल जाती है. हालांकि, अगर आपका फोन काफी पुराना है तो आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं और कंपनी आपको 7 घंटे में रिप्लाई देगी. एक बार रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद डिवाइस को आपके घर से पिक कर लिया जाएगा और 24 घंटे के भीतर आपके पैसे दे दिए जाएंगे।