हम सभी महराज जी को हृदय से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपना दर्शन देकर हमें पवित्र कर रहे हैं।

आप सभी को यह बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है, आज हमारे इस्कॉन लखनऊ मंदिर में बहुत ही शुभ आगमन हुआ है… चलते फिरते तीर्थ, अपने दर्शन मात्र से जीव आत्माओं को पवित्र करने वाले और अनेकों बद्घ आत्माओं का उद्धार करने वाले…श्रील प्रभुपाद के प्रचार मिशन के ध्वजवाहक और प्रभुपाद के अनेक महान शिष्यों में से एक……परम् पूज्य गुरु प्रसाद महराज जी पधारें हैं।
महराज जी ISKCON Governing Body Commission (GBC), Chairman हैं।
परम् पूज्य गुरु प्रसाद महराज जी भारत समेत मैक्सिको, सेंट्रल अमेरिका, कोलंबिया, वेनेजुएला और कैरेबियन आदि देशों में प्रचार-प्रसार देखते हैं।
महराज जी ने अमेरिका में जन्म लिया है और श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं से प्रभावित होकर भक्तिमय आन्दोलन से जुड़े और श्रील प्रभुपाद से 1976 में दीक्षा ली और 1982 में संन्यास ग्रहण करके प्रभुपाद की शिक्षाओं का पूरे विश्व में प्रचार कर रहे हैं।


