Weather Update: भीषण ठंड, घने कोहरे से अभी राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड वेव का अलर्ट
Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। इसके साथ ही मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का कहर है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना और उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव की अलर्ट जारी किया है। अभी ठंड कोहरे से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है। जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल भीषण ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दोपहर में हल्की धूप से कुछ देर के लिए राहत तो मिलती है, लेकिन गलन से राहत नहीं है। शुबह शाम कोहरे का कहर जारी रहेगा। वहीं, हरियाणा और पंजाब में तीन दिनों तक सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। जबकि मध्य प्रदेश में सीवियर कोल्ड के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।