Weather Update: वाराणसी और आसपास के इलाकों में होगी झमाझम बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न वायुदाब
वाराणसी : ओडिशा के तट पर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न वायुदाब का क्षेत्र गुरुवार से दो-तीन दिनों तक वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा करा सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम गति से वर्षा हो सकती है।
कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तक भी वृष्टि का यह क्रम सीमित रह सकता है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब के क्षेत्र से पुरवा हवा के आने का क्रम लगातार जारी है, इसके साथ बादल भी उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल व बिहार होते हुए यहां तक पहुंच सकते हैं। बुधवार की आधी रात के बाद मौसम बूंदाबांदी व फुहारों वाला बन सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज वर्षा भी हो सकती है। प्रो. पांडेय बताते हैं कि इस तरह का मौसम दो-तीन दिनों तक बना रह सकता है। इससे तापमान में मामूली कमी आ सकती है।
बुधवार हो अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.8 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहरी क्षेत्र में बीते 24 घंटों में नौ मिमी वर्षा भी हुई थी, बावजूद इसके शहरी क्षेत्र का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.5 व 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच आर्द्रता 92 से 75 प्रतिशत तक बनी रही।