Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सामुदायिक भागीदारी से ही वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति संभव- अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

बरेली,25 मार्च। उप निदेशक पंचायत बरेली मंडल महेंद्र सिंह जी के कुशल निर्देशन में जनपद बरेली के विकास खंड क्यारा के सभागार में सम्मानित ग्राम प्रधानगण, एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिव का पंचायत विकास सूचकांक, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपराज सिंह पीसीएस, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, सोनल तोमर व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। परिचय उपरांत राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने सतत विकास लक्ष्य में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए फिल्म का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र में एल.एस.डी.जी. की प्रगति के आंकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक पी.डी.आई. और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा कर पी.डी.आई. से लाभ, रणनीति और परिणाम पर समूह में चर्चा की। प्रशिक्षण के माध्यम से सतत विकास के स्थानीयकरण, पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई, ई ग्राम स्वराज आदि विषयों पर समुचित जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मास्टर ट्रेनर्स सोनल तोमर ने वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 के लिए पंचायत विकास योजना की तैयारी और ईजीएस पोर्टल का प्रदर्शन किया। अंत में प्रतिक्रिया और शंका का समाधान किया गया। समापन सत्र पर राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है जिसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, एसडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में उप जिलाधिकारी दीपराज सिंह पीसीएस ने सभी का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से प्रभारी एडीओ पंचायत एम पी सिंह सहित 45 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------