उत्तर प्रदेश

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत


सीतापुर। करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। आज़ कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन पूरे जनपद में करवा चौथ का त्यौहार पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने मनाया। उन्होंने शाम तक निर्जला व्रत रखकर चांद निकलने पर अर्ध्य दिया और उसके बाद अन्न जल ग्रहण किया।
हिन्दू धर्म की सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। आज़ इस त्यौहार की मान्यताओं को निभाते हुए सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और अपनी रसोई में पकवान और पूजा का सामान बनाकर शाम को पूजा की। पूजा के दौरान महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की।
शाम को पूजा के उपरांत महिलाओं ने चांद निकलने पर उसका दर्शन किया और अर्ध्य देने के बाद पति परमेश्वर का आशीर्वाद ग्रहण कर अन्न जल ग्रहण किया। इस त्यौहार के मौके पर महिलाओं ने अपने जेवर और परिधानों को भी धारण किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------