जरूरतमंद के लिए विमेंस डे को Baggage Buddy लेकर आया बेस्ट सरप्राइस
लखनऊ: जहां हर तरफ विमेंस डे पर किसी ने अपनी टीचर्स को स्पेशल फील कराया तो किसी ने अपनी मां, पत्नी या बहन के लिए गिफ्ट्स सरप्राइज़ प्लान किए, यूपी के स्टार्टअप Baggage Buddy ने जरूरतमंद बच्चियों को स्कूल बैग्स व अन्य समान देकर विमेंस डे मनाया।
यूं तो हर दिन महिलाओं तो समर्पित होना चाहिए क्योंकि जो त्याग, मेहनत , स्क्रीफाइस महिलाएं परिवार की देखरेख के साथ ऑफिस और सोसाइटी को मैनेज करती हैं उनके लिए हर दिन विशेष होना चाहिए। पर आम तौर पर कही पे लोग विमेंस डे पर घर में महिलाओं को ब्रेक देकर बाहर घूमने चले जाते हैं तो कही छुट्टी देकर एक दिन एंजॉय करने के लिए मोटिवेट करते हैं।
इस बार भी शहर भर में लोग अलग अलग तरह से विमेंस डे मनाते नजर आए। वही उसमें से एक अलग विषय को ध्यान में रखते हुए baggage buddy ने दो दिन का कैंपेन चलाया। जिसमें विमेंस डे पर उनके शोरूम पे खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या के बराबर जरूरतमंद बच्चों के लिए बैग्स और अन्य सामग्री सहयोग के तौर पर बाटी जिससे बच्चे ध्यान लगाकर आगे एजुकेशन प्राप्त कर सकें।
Baggage Buddy के सीईओ और संस्थापक रवि शंकर ने कहा, “हम अक्सर अपने प्रियजनों के बीच इन दिनों को मनाते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि हम सभी मिलकर वंचित लड़कियों की मदद करके एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं, जो कई कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा प्राप्त करने की बेहतर कोशिश कर रही हैं। इसलिए हमने यह छोटा सा अभियान चलाने का फैसला किया और दूसरों को भी समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे।”
बताते चलें Baggage Buddy एक ऑल ट्रैवल सॉल्यूशन का स्टार्ट अप है जहां विभिन्न प्रकार के ब्रांड्स बैग्स और ट्रैवल रिलेटेड प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज मिलती है।