उ0प्र0 प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या पुष्पा पांडे की अध्यक्षता में कल तहसील नवाबगंज के सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के उपरांत मा0 सदस्या द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई और अन्नप्राशन की रस्म की गई, साथ ही तहसील नवाबगंज में पौधारोपण भी किया गया।

उक्त के उपरांत मा0 सदस्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने एवं साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। तदोपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाफिजगंज तथा अटल आवासीय विद्यालय नवाबगंज का भी औचक निरीक्षण किया गया।
उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नवाबगंज उदित पवार, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार शिवा वर्मा, एस0एच0ओ0 महिला थाना परमेश्वरी, निरीक्षक अपराध नवाबगंज आदेश कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ0 रखी चौहान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज अमित कुमार गंगवार, केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन रिंकी सैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
