अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के छात्रों को मिला “बेस्ट रिसर्च पेपर” अवार्ड
बरेली , 26 फरवरी। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शानदार प्रदर्शन किया। एसआरएमएस बरेली ने 24 फरवरी 2024 को कंप्यूटिंग में प्रगति पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने फसल उपज भविष्यवाणी पर अपना पेपर प्रस्तुत किया था जिसमें फसल उपज बढ़ाने के लिए विभिन्न बिंदु शामिल थे जो किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।उनका पेपर “कृषि उत्पादन की पूर्वानुमान” ने बेहद प्रशंसा पाई। पेपर के लेखकों में डॉ अनिल कुमार बिष्ट, एमजेपीआरयू के सहायक प्रोफेसर, अग्रिमा अग्रवाल, अन्वेषिका वर्मा, कृति सिंह, हंसिका शर्मा शामिल हैं, जो बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। उनका यह कार्य बीटेक प्रोजेक्ट का ही हिस्सा हैं जिसे की वो अपने गाइड डॉ अनिल बिष्ट के मार्गदर्शन में पूर्ण कर रहे हैं।
इस कांफ्रेंस के दौरान, छात्रों ने कई कंप्यूटर नवाचारों के बारे में सीखा, जैसा कि उन्होंने देखा कि उद्घाटन समारोह में आज के युग में नई तकनीकी परिवर्तन और कांफ्रेंस के विषय “कंप्यूटर दृष्टिकोण में प्रगति” से संबंधित विचारों को जाना। सभी प्रस्तुतकर्ताओं ने अपनी प्रस्तुतियों को विभिन्न विचारों के साथ प्रस्तुत किया, जिसके बाद उन्हें “बेस्ट पेपर” का पुरस्कार प्रदान किया गया।छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति जी, विभाग्यध्यक्ष, डीन इंजीनियरिंग व गाइड डॉ बिष्ट तथा अन्य शिक्षकों ने बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट