मनोरंजन

अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं शेमारू उमंग के ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो के भरत अहलावत और स्वाति शर्मा

शेमारू उमंग हमेशा से ही अपनी रोचक कहानियों और अनुभवी किरदारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में शामिल है ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो, जो दर्शकों के मनोरंजन में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रहा है और इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है। इसे सबसे खास बनाती है सिद्धार्थ (भरत अहलावत द्वारा अभिनीत किरदार) और आशी (स्वाति शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री। हाल ही में, इन दोनों कलाकारों से हुई एक खास बातचीत में इन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की और एक-दूसरे की कैमिस्ट्री की तुलना क्लासिक टॉम और जेरी की जोड़ी से की।

बता दें कि स्वाति शर्मा और भरत अहलावत ने पहले भी साथ काम किया है, लेकिन ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो में वे पहली बार लीड किरदारों के रूप में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ रहे हैं। उनकी पुरानी दोस्ती ने सेट के भीतर और बाहर एक बेहतरीन बॉन्ड बनाया है। उनके बीच के मज़ाकिया झगड़ों और छेड़छाड़ के बावजूद, वे एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं।

अपनी ऑफस्क्रीन दोस्ती के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री स्वाति शर्मा कहती हैं, “भरत और मैं लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो पर साथ काम करना अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा है। हमारा रिश्ता बहुत हद तक टॉम और जेरी जैसा है। हम अक्सर मज़ाकिया तौर पर झगड़ते और एक-दूसरे को चिढ़ाते रहते हैं, लेकिन अंत में हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं। ये वहीं खास बातें हैं, जो हमारी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को बहुत खास और वास्तविक बनाती हैं।”

वहीं, अभिनेता भरत अहलावत बताते हैं, “स्वाति और मेरा एक अनोखा बॉन्ड है, जो एक को-एक्टर से कहीं ज्यादा है। दर्शकों ने आशी और सिद्धार्थ को कई मौकों पर बहस करते और असहमत होते देखा है, लेकिन ऑफस्क्रीन हमारे बीच गहरी दोस्ती और एक-दूसरे के लिए सम्मान है। यही बॉन्ड हमें सिद्धार्थ और आशी के किरदारों में प्रामाणिकता लाने में मदद करता है और मुझे लगता है कि दर्शक इसे महसूस कर सकते हैं।”

‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो अपनी दिलचस्प कहानी और मुख्य कलाकारों के बीच अद्भुत कैमिस्ट्री के साथ दर्शकों को जोड़कर रखने में सफल है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, आशी और सिद्धार्थ की यात्रा और भी रोचक होती जाएगी। ऐसे में, क्या उनका प्यार जीवन की अन्य चुनौतियों को पार कर पाएगा? यह जानने के लिए देखते रहिए ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, केवल शेमारू उमंग पर।

---------------------------------------------------------------------------------------------------