इफको आंवला इंप्लाइज यूनियन ने कराया विशाल भंडारा । श्रद्धा,सेवा और समर्पण से सामाजिक कार्य कर रही है इफको आंवला इंप्लाइज यूनियन
बरेली , 27 अगस्त। नाथ नगरी बरेली के शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए इफको आंवला इंप्लाइज यूनियन ने विशाल भंडारा आयोजित किया। दिनभर चलने वाले भंडारे में स्वादिष्ट हलुआ, सब्जी,पुलाव,छोला, पूड़ी कांवर यात्रियों को परोसा गया।
इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री सुदामा यादव ने बताया नदियों से पवित्र जल लेकर हजारों श्रद्धालु अपने जत्थे के साथ रामगंगा नदी के बरेली- बदांयू हाईवे पर स्थित श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा विशेष तौर पर बनाये गये स्थल पर विश्राम के लिए ठहरते हैं। सेवा भाव के लिए इस उपयुक्त स्थल पर यूनियन ने विशाल भंडारा आयोजित किया है। श्रद्धालुओं के लिए भोजन के अलावा विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है।
मंत्री जीतेन्द्र कुमार का कहना है कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नाथ नगरी के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करने हजारों की तादाद में कांवर लेकर पहुंच रहे है। कांधे पर कांवर उठाये, बैंड-बाजे के साथ यात्रा से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सेवा से हम सब उत्साहित है।
आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी श्रीमती सीमा पुरी जी भी भंडारे में पहुंचे और श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट भोजन कराया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख ने कहा कि कांवर यात्रा में ज्यादातर श्रद्धालु हमारे गांव के किसान भाई होते है। श्रद्धा और सेवा भाव से सामाजिक कार्य करने वाली इफको आंवला इंप्लाइज यूनियन का कार्य बहुत सराहनीय है।
भंडारे के आयोजन पर सेवाभाव में समर्पण के लिए इकाई प्रमुख राकेश पुरी श्रीमती सीमा पुरी, आंवला इंप्लाइज यूनियन अध्यक्ष श्री सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार, इफको अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री शिशिर यादव,महामंत्री श्री अनिल कुमार दुबे,श्री ए एस चौहान ,सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट