उत्तर प्रदेश

उद्यान मंत्री ने किया हाईटेक वेजिटेबल सीडिंग प्रोडक्शन इकाई का उद्घाटन

 

रायबरेली , 07 अक्टूबर, 2023। श्री दिनेश प्रताप सिंह,मा० राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ़ (निकट बस स्टॉप शिवगढ़), रायबरेली में ’’हाईटेक वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई’’ का उद्घाटन किया गया।
उद्यान मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा स्थापित ’’हाईटेक वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई’’ से शाकभाजी के रोगरहित, स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त पौध तैयार किये जायेगें। जिससे अब हर मौसम में सब्जियों के स्वस्थ पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। यह पौधे कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा विभागीय दर पर उपलब्ध कराये जायेगें। इजरायल की तर्ज पर जनपद रायबरेली में स्थापित ’’हाईटेक वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई’’ के पौधे उत्पादन बढ़ाने में भी सहायक होंगे। सभी सब्जियों के पौधे रोगरहित रहें और उनकी पैदावार अच्छी रहे, इसके लिए कोकोपिट वर्मी कोलाइड यानि कि नारियल की खाद का प्रयोग होगा। बीज को बोने, खाद को मिलाने के लिए भी मशीनों का ही प्रयोग किया जाएगा। इससे कम समय में ही बेहतर पौध तैयार होगी। पॉली हाउस की तरह ही यह नर्सरी बनने जा रही है जिसमें प्रत्येक मौसम में किसी भी मौसम की सब्जी की पौध तैयार की जाएगी। जिसमें लग रहे सेंसर से तापमान को कंट्रोल किया जाएगा। उद्यान मंत्री ने कहा कि इस तरह की हाईटेक नर्सरी में हाईब्रिड प्रजाति के टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, फूलगोभी, बंदगोभी, खीरा, लौकी, कद्दू, तरोई, करेला आदि के अतिरिक्त अन्य सब्जियों की पौध तैयार होगी। किसान इन पौध की बुआई करके उत्पादन बढ़ा सकते है।
इसके साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के मध्य विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया।
माननीय मंत्री जी के प्रयास से स्थापित ’’हाईटेक वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई’’ जनपद रायबरेली की प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। जिससे जनपद के सभी कृषक लाभान्वित होगें।